विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2014

यूपी : महिलाओं को पीटने वाले पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी : महिलाओं को पीटने वाले पुलिसकर्मी निलंबित
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में महिलाओं से अमानवीय व्यवहार करने वाले थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

मटसौना थाना के पथनी गांव के पास सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई थी। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पैसे लेकर ट्रैक्टर चालक को छोड़ दिया। वे इसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की बजाय उनकी पिटाई शुरू कर दी।

मंगलवार को स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित फुटेज में थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी महिलाओं पर लात-घूसे चलाते साफ देखे गए। मीडिया की खबरों और विपक्षी दलों की आलोचना के बाद आखिरकार देर रात आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मंगलवार देर रात मटसौना थाना प्रभारी प्रकाश यादव और तीन सिपाहियों - नीरज कुमार, गजराज और संजय कुमार को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। उधर, सरकार ने भी पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस पिटाई, फिरोजाबाद में पुलिस लाठीचार्ज, यूपी पुलिस, पुलिस की बेरहमी, Cops Beaten Women, Ferozabad Police Lathicharge, UP Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com