विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2014

महिला प्रदर्शनकारियों की पीटाई करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड

फिरोजाबाद:

उत्तर प्रदेश पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर सामने आया है। फिरोजाबाद में दो मजदूरों की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं को भी पुलिसवालों ने जमकर पीटा।

 इस घटना के बाद थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इसी जाम को हटाने के लिए वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें जमकर पीटना शुरू कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी पुलिस, पुलिस लाठीचार्ज, फिरोजाबाद में पुलिस लाठीचार्ज, पुलिस ने महिलाओं को पीटा, UP Police, Police Lathicharge, Ferozabad, Cops Thrash Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com