नोएडा:
यूपी के एनसीआर ज़िलों में धारा 144 लगा दी गई है। इन ज़िलों में धरना−प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है बाबा रामदेव के नोएडा में अनशन करने की कोशिशों की वजह से ये फैसला लिया गया। रविवार रात को उन्हें यूपी बॉर्डर से वापस भेज दिया गया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वो मायावती से बात करेंगे। उनके बीच बात हुई है या नहीं ये तो नहीं पता चल सका है लेकिन सोमवार रात यूपी के दिल्ली के नज़दीक के ज़िलों में धारा 144 लगाने का फैसला ले लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी, धारा 144, प्रदर्शन, रोक