विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2013

वाराणसी में कांवड़ियों ने धरा हिंसक रूप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शनिवार को इलाहाबाद से वाराणसी जा रहे कांवड़ियों और पुलिस के बीच डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कांवड़िये भड़क उठे और उपद्रव पर उतारू हो गए। उन लोगों ने एक सीओ सहित दो बसों में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की।

वाराणसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद से वाराणसी बड़ी संख्या में कांवड़िये जा रहे थे। कुछ कांवड़िये अपने साथ तेज आवाज में डीजे बजाते जा रहे थे। मिर्जा मुराद इलाके में पुलिस ने जब तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकना चाहा तो कांवड़िये आक्रोशित हो गए।

पुलिस से हुई झड़प के बाद कांवड़ियों ने रास्ता जाम कर दिया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी की जीप व दो बसों को आग लगा दी और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी में हिंसा, कांवड़ियों का हिंसक रूप, Vioalance In Varanasi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com