विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

वाराणसी में हिंसा, 29 गिरफ्तार, मंगलवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

वाराणसी में हिंसा, 29 गिरफ्तार, मंगलवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
वाराणसी: वाराणसी में संतों और अन्य स्थानीय लोगों द्वारा निकाले जा रहे जुलूस के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी में आठ पुलिस वालों समेत 12 लोग घायल हो गए। स्थिति को काबू में लाने के लिए अधिकारियों को कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू भी लगाना पड़ा।

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पथराव करने, पुलिस बूथ, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले करने के मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

स्थिति के तनावपूर्ण बने होने के कारण सोमवार रात यहां अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया। प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल एवं कॉलेज बंद रखने के आदेश भी दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार रात वाराणसी के एसएसपी आकाश कुलहरि से बात कर स्थिति की जानकारी ली और शांति सुनिश्चित करने को कहा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संत और अन्य स्थानीय लोगों द्वारा निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हिंसा की स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गई, जब भीड़ में से कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस वालों पर पथराव शुरू कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी में हिंसा, कर्फ्यू, Varanasi, Curfew
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com