उन्नाव रेप केस: एक्सीडेंट से कुछ दिन पहले ही पीड़िता के वकील ने DM को लिखा था खत- मुझे डर है कि मेरा मर्डर हो जाएगा

रायबरेली सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके वकील की हालत गुरुवार को पांचवे दिन भी यथावत बनी हुई है. पीड़िता अब भी वेंटीलेटर पर है जबकि वकील को कुछ देर के लिये वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया.

उन्नाव रेप केस: एक्सीडेंट से कुछ दिन पहले ही पीड़िता के वकील ने DM को लिखा था खत- मुझे डर है कि मेरा मर्डर हो जाएगा

पीड़िता अपने रिश्तेदार और वकील के साथ इस कार में सवार थी.

नई दिल्ली:

उन्नाव रेप पीड़िता के वकील ने उत्तर प्रदेश प्रशासन को खत लिखकर 'तुरंत' हथियार के लिए लाइसेंस देने के लिए कहा था. यह खत 15 जुलाई को लिखा गया था. उन्नाव जिला मजिस्ट्रेट को लिखे खत में वकील ने कहा था, 'मुझे डर है कि मुझे मारा जा सकता है.' एक सप्ताह बाद ही पीड़िता और वकील दोनों एक कार से लौट रहे थे, तभी उनकी कार को रायबरेली के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई. 

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए हिंदी में लिखे खत में पीड़िता के वकील ने कहा है कि सितंबर 2018 में हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन आज तक योगी सरकार के दबाव में जारी नहीं किया गया. उसे आशंका है कि उसकी हत्या भी की जा सकती है.'

उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला- पांचों मामले ट्रांसफर किए गए दिल्ली

बता दें, रायबरेली सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके वकील की हालत गुरुवार को पांचवे दिन भी यथावत बनी हुई है. पीड़िता अब भी वेंटीलेटर पर है जबकि वकील को कुछ देर के लिये वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिये एयर लिफ्ट किया जा रहा है.

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: CJI ने सॉलिसिटर जनरल से कहा- तफ्तीश सात दिन में पूरी कीजिए

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा, ‘लड़की की कई हड्डियां टूटी हैं, साथ ही सीने में भी चोट हैं. उसकी हालत में मामूली सुधार हुआ है लेकिन अभी इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता. उसे अभी तक होश नहीं आया है.'

उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को BJP ने पार्टी से निकाला

उन्होंने बताया कि लड़की का सीटी स्कैन कराया गया था लेकिन सिर में कोई चोट फिलहाल नजर नहीं आयी, इसके बावजूद हेड इंजरी से इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि बहुत सी सिर की चोटें सीटी स्कैन में नजर नहीं आती हैं. पीड़िता की हालत यथावत है. चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही है और अभी वह वेंटीलेटर पर है.'

उन्नाव रेप केस: पीड़िता की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसवाले सस्पेंड, ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि घायल वकील महेंद्र सिंह को गुरुवार को भी दिन में कुछ देर के लिये वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया था, इस दौरान उनकी तबियत स्थिर रही. बाद में फिर उन्हें वेंटीलेटर पर कर दिया गया. डॉ. तिवारी से जब पूछा गया कि क्या बेहतर इलाज के लिये पीड़िता को एयरलिफ्ट कर कहीं बाहर ले जाने की संभावना है इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है.

उन्नाव मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी, यूपी की हर लड़की के मन में यही सवाल है कि उसकी आवाज सुनी जाएगी या नहीं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: उन्नाव मामला: रेप पीड़िता की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसवाले सस्पेंड