केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है और पूछा है कि कांग्रेस नेतृत्व स्थिति स्पष्ट करे कि क्या वह धारा 370 की बहाली चाहती है. बीजेपी नेता ने तंज कसा है कि कांग्रेस नेतृत्व इस मामले पर संदेहास्पद चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.
उन्होंने दो ट्वीट किए हैं. प्रसाद ने लिखा है, "एक दिन से अधिक हो गया है, जब कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व धारा 370 के बारे में अपने रुख पर एक विशिष्ट चुप्पी बनाए हुए है. क्या कांग्रेस धारा 370 की बहाली चाहती है जैसा कि दिग्विजय सिंह ने संकेत दिया है? मौन का समय समाप्त हो गया है. कृपया अपना स्पष्ट रुख स्पष्ट करें."
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "अनुच्छेद 370 को निरस्त करते हुए, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों में सुशासन का वादा किया गया था. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सुदूर इलाकों में भी जिस तेजी से COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण चल रहा है, वह जन-समर्थक सुशासन का प्रतीक है."
While abrogating Article 370, good governance was promised both in J&K and Ladakh. The speed with which vaccination against COVID19 is going on even in the remotest parts of J&K and Ladakh is a sign of pro-people good governance.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 13, 2021
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)ने क्लबहाउस चैट में कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे. दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस चैट के वायरल ऑडियो (Digvijay Singh Club House Chat Audio) पर हंगामा मचा हुआ है.
संबित पात्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसपर जवाब देना चाहिए. पात्रा ने कहा कि दिग्विजय का बयान ये दिखाता है कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की सांठगांठ है. यह कश्मीर की शांति और वहां के लोगों के बेहतर हो रहे जीवन को बिगाड़ने की कोशिश है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं