विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

प्याज के बढ़ते दामों पर बोले केंद्रीय मंत्री- स्टॉक लिमिट लगाई तो हमें किसान विरोधी कहा जाएगा

राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है.

प्याज के बढ़ते दामों पर बोले केंद्रीय मंत्री- स्टॉक लिमिट लगाई तो हमें किसान विरोधी कहा जाएगा
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान.
नई दिल्ली:

देश में प्याज के बढ़ते दामों के बीच केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि हम अभी स्टॉक लिमिट नहीं लगा सकते, क्योंकि अभी महाराष्ट्र में चुनाव है, ऐसे में हमें किसान विरोधी कहा जाएगा. पासवान ने कहा, 'मैं खाद्य मंत्री और उपभोक्ता मामलों का मंत्री भी हूं. मुझे किसानों के बारे में भी सोचना है. महाराष्ट्र में चुनाव हैं. अगर अभी स्टॉक लिमिट लगाएंगे तो कहा जाएगा कि ये किसान विरोधी कदम है.'

साथ ही उन्होंने कहा, 'जमाखोरों से कहेंगे कि हमारे पास सारे हथियार हैं. हमारे पास 35 हजार टन प्याज का स्टॉक है. जो भी राज्य NAFED से प्याज का स्टॉक लेना चाहते हैं, वो सस्ते दाम पर ले सकते हैं. सितंबर से नवंबर का महीना खतरनाक होता है. कई राज्यों में बाढ़ है, जिस वजह से प्याज का ट्रांसपोर्ट प्रभावित हो रहा है.'

शहर

26 अगस्त (रुपये प्रति किलोग्राम)

23 सितंबर (रुपये प्रति किलोग्राम)

वृद्धि (रुपये प्रति किलोग्राम)

कानपुर

22

70

48

गुड़गांव

25

60

35

शिमला

25

60

35

पूर्णिया

17

50

33

इंदौर

13

45

32

पटना

28

60

32

पंचकूला

20

50

30

मुंबई

34

60

26

दिल्ली

42

58

16

'आम आदमी की सरकार' जल्द ही बेचेगी सस्ती प्याज, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान; यह होगी कीमत

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है. रविवार को खबर आई थी कि केंद्र सरकार प्याज व्यापारियों के भंडारण की सीमा तय करने पर विचार कर रही है. सूत्रों का कहना है कि प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसकी वजह से इसकी कीमतों में उछाल आया है.

पटना में एक गोदाम से प्याज की 300 बोरियां चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले सप्ताह प्याज की खुदरा कीमत 57 रुपये किलो रही. वहीं मुंबई में यह 56 रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34 रुपये किलो थी. गुरुग्राम और जम्मू में प्याज 60 रुपये किलो पर पहुंच गया है. हालांकि, आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह के अंत तक प्याज के खुदरा दाम 70 से 80 रुपये किलो पर पहुंच गए. इससे पिछले सप्ताह यह 50 से 60 रुपये किलो थे.  केंद्र सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके बावजूद प्याज के दाम चढ़ रहे हैं. 

दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंची, नवंबर तक दाम नीचे आने के आसार नहीं

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राशन की दुकानों और मोबाइल वैनों के जरिये सस्ती दर पर प्याज बेचेगी. उन्होंने कहा कि सरकार प्याज की खरीद कर रही है और उसे सस्ते दामों पर बेचेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार प्याज की ऊंची कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देगी. केजरीवाल ने कहा, ‘‘सरकार प्याज की खरीद कर रही है. इसकी बिक्री दस दिन में शुरू होने की उम्मीद है. इस प्याज का दाम 24 रुपये किलो होगा. सरकार प्याज की बिक्री उचित दर दुकानों और मोबाइल वैन के जरिये करेगी.'

VIDEO: दिल्ली-एनसीआर में एक महीने में तीन गुना बढ़े प्याज के दाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com