केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में सिमी के आठ कथित आतंकवादियों के मारे जाने को लेकर जारी विवाद के बीच मंगलवार को विपक्षी पार्टियों और बुद्धिजीवियों के एक वर्ग पर निशाना साधा और कहा कि ''मानवाधिकार केवल आतंकवादियों के लिए है'' जबकि सैनिकों का जीवन मायने नहीं रखता.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ''अफजल, याकूब, इशरत, बुरहान, बटला (हाउस एनकाउंटर) के लिए वे रोते और छाती पीटते हैं. मानवाधिकार आतंकवादियों के लिए ही है, सैनिकों का जीवन मायने नहीं रखता.''
हर्षवर्धन का इशारा परोक्ष रूप से मीडिया और बुद्धिजीवियों के एक वर्ग की ओर था. भोपाल में सिमी के कथित आतंकवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने मामले में जांच की मांग की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ''अफजल, याकूब, इशरत, बुरहान, बटला (हाउस एनकाउंटर) के लिए वे रोते और छाती पीटते हैं. मानवाधिकार आतंकवादियों के लिए ही है, सैनिकों का जीवन मायने नहीं रखता.''
हर्षवर्धन का इशारा परोक्ष रूप से मीडिया और बुद्धिजीवियों के एक वर्ग की ओर था. भोपाल में सिमी के कथित आतंकवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने मामले में जांच की मांग की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं