केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम में आयोजित एक रैली में कहा कि आर्टिकल 370 (Article 370) हमेशा के लिए गया, अब नहीं लौटेगा. दरअसल यह प्रतिक्रिया उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के उस बयान को लेकर दी, जिसमें वे कह रहे हैं कि वे इसे (अनुच्छेद 370) वापस लाकर रहेंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'फारुक अब्दुल्ला कहते हैं कि वो इस काम में चीन की मदद लेंगे. महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि वो पाकिस्तान की मदद लेंगी, वो देश जिसने हमें आतंकवाद दिया. वो कहते हैं कि वो आर्टिकल 370 वापस लाकर रहेंगे लेकिन मैं कहता हूं कि आर्टिकल 370 हमेशा के लिए गया और अब ये कभी वापस नहीं आएगा.'
नेहरू और गांधी परिवार पर अपनी टिप्पणी को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा, कोई गलत बात नहीं कही
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC Elections) के चुनाव चल रहे हैं. छठवें चरण के मतदान से पहले अनुराग ठाकुर ने बडगाम में रैली की. ठाकुर जम्मू-कश्मीर के लिए BJP के चुनाव प्रभारी हैं. रैली में उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए मतदान करने से राज्य में आप शिक्षा, रोजगार और विकास को सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रोजगार और विकास लाएंगे. नए IIM और रेल नेटवर्क मोदी जी लेकर आए हैं. जिन DDC प्रतिनिधियों को आप चुनेंगे, वे अगले पांच साल का बजट तैयार करेंगे. आपको ये ताकत मोदी जी ने दी है.'
चिराग पासवान पर कोई विश्वास नहीं करता, NDA का उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं : अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने शनिवार को रोशनी घोटाले के मुद्दे पर संवाददाताओं से कहा, 'रोशनी अधिनियम को उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया और इसे अवैध एवं असंवैधानिक करार दिया. अदालत ने स्पष्ट रूप से यह कहा कि यह अधिनियम क्यों लाया गया था. महज कुछ बड़े नामों की मदद के लिए, चाहे क्यों ना वे राजनीति, कारोबार या नौकरशाही के क्षेत्र से रहे हों.'
VIDEO: देश के गरीब के लिए पैसे की कमी ना आई है और ना आने देंगे : अनुराग ठाकुर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं