विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2014

भाजपा मुख्यालय के बाहर लावारिस बैग मिलने से दहशत

नई दिल्ली:

अशोका रोड स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर आज सुबह एक लावारिस बैग मिलने से इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस को इस बैग के बारे में सूचना सुबह लगभग 8 बजे मिली। पुलिस बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को लेकर मौके पर पहुंची। जांचकर्ताओं को बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इसी दौरान, खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहा एक दंपती वहां पहुंचा और उन्होंने कहा कि यह बैग उनका है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) एसबीएस त्यागी ने कहा, दंपती ने बैग भाजपा मुख्यालय पर रखा था और खुद वे कुछ खाने के लिए पास के आंध्र भवन में गए थे। तभी किसी ने लावारिस बैग के बारे में पीसीआर को फोन कर दिया। उन्होंने कहा, पति और पत्नी को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लाया गया था। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या इस मामले में कुछ भी गंभीर नजर नहीं आ रहा, लेकिन वे मामले की जांच कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी मुख्यालय, बीजेपी, बीजेपी मुख्यालय के पास बम की अफवाह, Unclaimed Bags At BJP Headquarters, BJP Headquarters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com