विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2011

जम्मू-कश्मीर विस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में एक नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता मोहम्मद यूसुफ़ की हिरासत में मौत का मामला गरमाता जा रहा है। मुख्य विपक्षी पार्टी पीडीपी इस मुद्दे पर विधानसभा में बहस कराने की मांग पर अड़ी हुई है। इसे लेकर विधानसभा में मंगलवार को भी जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। पीडीपी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर मोहम्मद यूसुफ़ की हत्या का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफ़े की मांग कर रही है। वहीं दूसरी ओर उमर अब्दुल्ला ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वो इस मामले में मानहानि का दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके वकील इन आरोपों पर विचार कर रहे हैं और वो नोटिस के ज़रिए कानूनी कार्रवाई करेंगे। वहीं, पीडीपी नेता मेहबूबा मुफ़्ती ने कहा कि उनकी पार्टी उमर को निशाना नहीं बना रही है। उमर मानहानि का दावा करने के लिए आज़ाद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर अब्दुल्ला, महबूबा, मुफ्ती, यूसुफ, Umar Abdullah, Mehbooba Mufti, Yusuf