यह ख़बर 26 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दांव : अब उमर का भाजपा नेताओं को न्योता

खास बातें

  • एनडीटीवी से खास बातचीत में उमर ने खुद ये हमें बताया कि उन्होंने बीजेपी नेताओं को जम्मू या श्रीनगर में समारोह में आने का न्योता दिया है।
New Delhi:

कही तिरंगे को सलाम तो कहीं तिरगे पर सियासत। तिरंगा यात्रा पर निकली बीजेपी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नया दांव खेला है। उन्होंने बीजेपी के आला नेताओं अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार को बुधवार को राज्य में हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में आने का न्योता दिया है। एनडीटीवी से खास बातचीत में उमर ने खुद ये हमें बताया कि उन्होंने बीजेपी नेताओं को जम्मू या श्रीनगर में समारोह में आने का न्योता दिया है। उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी को शांतिपूर्ण यात्रा के लिए भी बधाई दी। साथ ही उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को छोड़ देने के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर बीजेपी ने उमर अब्दुल्ला के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने कहा है कि ये बेतुका प्रस्ताव है। एक तरफ़ नेताओं−कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और दूसरी तरफ़ झंडा फहराने के लिए बुलाया जा रहा है। सुषमा और जेटली अभी भी हिरासत में हैं और उन्हें नहीं छोड़ा गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com