विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2019

ऋषिकेश: आश्रम में फिसलने से चोटिल हुईं उमा भारती, अस्पताल में भर्ती

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती (Uma Bharti) ऋषिकेश के एक आश्रम में फिसलने से चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ऋषिकेश: आश्रम में फिसलने से चोटिल हुईं उमा भारती, अस्पताल में भर्ती
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती (Uma Bharti)
ऋषिकेश:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती (Uma Bharti) ऋषिकेश के एक आश्रम में फिसलने से चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के निकट ब्रहमपुरी आश्रम में रविवार दोपहर उमा भारती फिसल गईं, जिससे उनके पांव में सूजन आ गई और काफी दर्द भी हुआ. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आज सुबह उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया जहां पता चला कि उनके बाएं पैर में दो जगह फ्रैक्चर हुआ है.

उमा भारती ने शुरू की गंगा पैदल यात्रा, कहा- पैदल और डोली की मदद से अब तक पूरा किया 60 किमी का सफर

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने स्वयं इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. अपने ट्वीट ने उन्होंने कहा, 'योग्य डॉक्टरों की टीम ने मुझे अस्पताल से छोड़ा ही नहीं. अब मैं अस्पताल में 24 घंटे के लिए भर्ती हूं. पांव में प्लास्टर चढ़ चुका है जो डेढ़ महीने तक रहेगा.' बता दें कि उमा भारती फिलहाल गौमुख से गंगासागर तक गंगा की यात्रा कर रही हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: