यह ख़बर 07 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना हजारे ने उमा भारती से क्षमा मांगी

खास बातें

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने भाजपा की पूर्व नेता उमा भारती से बृहस्पतिवार को क्षमा मांगी।
New Delhi:

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व नेता उमा भारती से बृहस्पतिवार को क्षमा मांगी। ज्ञात हो कि बुधवार को धरना स्थल पर पहुंची उमा भारती को अन्ना हजारे के कुछ समर्थकों ने उन्हें बैरंग वापस भेज दिया था, जिससे वह उनसे नहीं मिल पाईं थीं।  जंतर-मंतर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अन्ना हजारे ने कहा, "कल (बुधवार)  मेरी बहन उमा भारती यहां आईं थी लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें लौटा दिया।" अन्ना हजारे ने कहा, "मुझे इससे काफी दुख पहुंचा और मैं उनसे क्षमा चाहता हूं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी इस प्रदर्शन में सभी लोगों को यहां बैठने का अधिकार है।"  उन्होंने कहा कि राजनेता यहां आ सकते हैं बशर्ते उन्हें मेरे मंच पर बैठने की बजाय भीड़ के बीच बैठना पड़ेगा। यह लोगों का आंदोलन है और इसको राजनीतिक रूप देना गलत होगा।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com