विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

उज्जैन : वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने वीसी और उनके कार्यालय पर किया हमला, केस दर्ज

उज्जैन:

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से जम कर हंगामा किया गया। कुलपति का विरोध कर रहे इन कार्यकर्ताओं ने न केवल यूनिवर्सिटी में तोड़-फोड़ की, बल्कि कुलपति जवाहर कौल के साथ मारपीट भी की।

कौल फिलहाल शहर के एक अस्पताल के में भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक कुलपति जवाहर कौल ने दूसरे छात्रों को यहां पढ़ रहे जम्मू−कश्मीर के छात्रों का सहयोग करने और उन्हें मदद देने की अपील की थी, जिससे कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता नाराज़ थे।

पुलिस ने हंगामा और मारपीट करने वाले 25 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उज्जैन में वीएचपी, विक्रम विश्वविद्यालय, वीसी पर हमला, VHP In Ujjain, Vikram University, Attack On VC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com