लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) के महिला एथलेटिक्स हिमा दास को लेकर किए गए ट्वीट पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक दिन पहले हमला बोला था. उदित राज के ट्वीट पर कुमार विश्वास ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा था. अब कुमार विश्वास के ट्वीट पर उदित राज ने पलटवार किया है. उदित राज ने ट्वीट किया, कुमार विश्वास जी गलती आपकी सोच की है, ऊंची जाति के लोग सुबह झाड़ू लेकर साफ सफाई करने नहीं निकलते, बल्कि बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करते हैं. मीडिया में 1% भी स्थान नहीं मिल पाता. क्या यह मान ले कि दलित-आदिवासी जन्मजात निकम्मे हैं? पहले भी आप अम्बेडकर और वीपी को गाली दे चुके हैं.
@DrKumarVishwas जी गलती आपकी सोच की है,जाती के लोग सुबह झाड़ू लेकर साफ सफाई करने नहीं निकलते बल्कि बच्चो को स्कूल के लिए तैयार करते है,मीडिया में 1% भी स्थान नहीं मिल पाता क्या यह मान ले कि दलित-आदिवासी जन्मजात निकम्मे है?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) July 24, 2019
पहले भी आप अम्बेडकर और वी.पी को गाली दे चुके हैं । https://t.co/LGzhUu7wGn
बता दें कि उदित राज ने पहले ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने 20 दिन के भीतर 5 गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम गर्व से ऊंचा करने वाली एथलीट हिमा दास को लेकर राय रखी थी. उदित राज ने ट्वीट में लिखा था, 'हिमा दास के सरनेम मे दास की जगह मिश्रा, तिवारी, शर्मा ये सब लगा होता तो सरकारें करोड़ों रुपय़े दे देती और मीडिया पूरे दिन देश के सभी चैनलों में चलाते.'
और कमाल ये है कि यह जहालत भरा विचार एक तथाकथित पूर्व सांसद, नौकरशाह का है ! दल तो बहुत बदले भाई कभी दिमाग की ये धृणित सैटिंग भी बदलो ! @RahulGandhi @priyankagandhi चारों ओर हावी धार्मिक-जातीय घृणा से इनके सहारे लड़ेंगे आप दोनों ? https://t.co/I1t6crzQHS
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 23, 2019
कुमार विश्वास ने हिमा दास को इस अंदाज में दी बधाई, लिखा- अधूरे सपने अपने पैरों में बांधकर दौड़ो...
उदित राज के ट्वीट पर जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा था. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया था, 'और कमाल ये है कि यह जहालत भरा विचार एक तथाकथित पूर्व सांसद, नौकरशाह का है! दल तो बहुत बदले भाई कभी दिमाग की ये धृणित सैटिंग भी बदलो! राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चारों ओर हावी धार्मिक-जातीय घृणा से इनके सहारे लड़ेंगे आप दोनों?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं