विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे उद्धव ठाकरे

पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ रिश्तों में बर्फ जमने के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. ऐसे साफ संकेत हैं कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

हालांकि उद्धव मुख्य रूप से गंगा आरती करने के लिए वाराणसी जाएंगे, इस कदम को उनके चुनाव में दावेदारी पेश करने से पहले प्रमुख हिंदी भाषी राज्य में राजनीतिक आबोहवा का जायजा लेने की कोशिश समझा जा रहा है. शिवेसना नेता संजय राउत ने पुष्टि की कि उद्धव वाराणसी जाएंगे लेकिन कब जाएंगे, इसका खुलासा नहीं किया.

पार्टी के सूत्रों के अनुसार बीजेपी के बाद एनडीए में शामिल सबसे बड़े दल की योजना राज्य की 403 में से करीब 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की है. इससे चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, जिसके नियंत्रण रेखा पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभक्ति की भावनाओं का दोहन करने की संभावना है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दो अगस्त को वाराणसी में एक बड़ा रोड शो आयोजित कर अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. उत्तर प्रदेश में शिवसेना के पार्टी प्रभारी राउत ने कहा कि बीजेपी, बसपा, सपा और कांग्रेस सहित सभी बड़ी पार्टियों के नेता शिवसेना के संपर्क में हैं जो इस बार चुनाव में 'काफी रूचि' ले रही है.

राज्यसभा के सदस्य राउत ने इस बात को खारिज कर दिया कि शिवसेना उत्तर प्रदेश चुनाव में इस वजह से रुचि ले रही है क्योंकि उसने मुंबई का नगरपालिका चुनाव अकेले लड़ने की बीजेपी के स्थानीय नेताओं की धमकी के बाद जैसे को तैसा की नीति अपनाई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, बर्फ, शिवसेना, उद्धव ठाकरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वाराणसी, विधानसभा चुनाव, Uddhav Thackeray, PM Narendra Modi, Constituency, Varanasi, BJP, Shiv Sena