पाकिस्तान को सबक सिखाना होगा : पीएम मोदी-शरीफ मुलाकात पर ठाकरे

उद्धव ठाकरे ( फाइल फोटो)

उफा में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताई है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज पीएम मोदी और नवाज शरीफ मिले। हालात अभी बदले नहीं हैं, लेकिन मैं महसूस करता हूं कि पीएम मोदी हालात को बदलने में सक्षम हैं। लोगों का उन पर विश्वास है।

मैं नहीं जानता कि सरकार ने इससे सबक लिया है या नहीं, लेकिन पाकिस्तान को सबक जरूर सिखाया जाना चाहिए। म्यांमार जैसी कार्रवाई पाकिस्तान में होनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि आज उफा में पीएम मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई। बैठक में आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा की गई और इस बुराई से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्णय किया गया।