महाराष्ट्र (Maharashtra) के मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की. शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुरुवार को शपथ लेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि भी थीं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पाई BJP तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा Chanakya
उद्धव मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे. शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने मंगलवार को ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया था. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में तीनों दलों ने 166 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने महज 80 घंटे पहले ही पद की शपथ ली थी. इससे पहले उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए पद सं इस्तीफा दे दिया था. फडणवीस ने 23 नवंबर को शपथ ली थी.
VIDEO: महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार पर नेताओं ने जाहिर की अपनी राय
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं