विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

यूएई ने भारत को सौंपे आईएस से संबंध रखने वाले चार भारतीय

यूएई ने भारत को सौंपे आईएस से संबंध रखने वाले चार भारतीय
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: यूएई ने चार भारतियों को स्वदेश वापस भेज दिया क्योंकि माना जा रहा है कि इन चारों के आईएसआईएस आतंकी संगठन से संबंध हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक अभी कुछ और भारतियों को सौंपा जाएगा क्योंकि उनके भी सम्बन्ध आईएसआईएस से हैं। मंत्रालय का कहना है कि यह सब कार्रवाई इसीलिए संभव हो पा रही है क्योंकि गल्फ देश भी अब आतंक के खिलाफ लड़ाई को लेकर सचेत हो गए हैं।

अफशा जबीं पर भर्ती करने का आरोप
इससे पहले यूएई ने 37 साल की अफशा जबीं उर्फ निक्की जोसफ को भी भारत के सुपुर्द किया था। रॉ की मानें तो वह आईएसआईएस में कुछ युवाओं की भर्ती करने में लगी हुई थी। मंगलवार को जिन चार लोगों को भेजा गया है उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

एनआईए कर सकती है जांच
गृह मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक अभी चार और लोग वापस भारत भेजे जाएंगे। इसके बाद मंत्रालय यह निर्णय लेगा कि क्या इन सब मामलों को एनआईए को जांच के लिए दे दिया जाए। एक सीनियर अफसर ने एनडीटीवी इंडिया को बताया कि 'एनआईए आतंक से जुड़े मसलों की जांच करती है, इसीलिए यह मामले उन्हें सौंपे जा सकते हैं।'

आतंकवादी होने के सबूत फिलहाल नहीं
दरअसल अभी तक इनके खिलाफ आतंकवादी गतिविधि की कोई जानकारी नहीं है। बस यह लोग उन दो लोगों से लगातार संपर्क में थे जो गल्फ में आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। रॉ की जानकारी के मुताबिक उनमें से एक बांग्लादेशी था। उसकी किसी कारण से मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स भारतीय है। उसके बारे में ज्यादा जानकारी रॉ के पास भी नहीं है।

उत्सुकता ले गई आईएस की तरफ
जो लोग भारत भेजे गए हैं उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे सिर्फ उत्सुकता के कारण आईएसआईएस से जुड़े थे। रॉ के मुताबिक अभी तक 9 लोग यूएई में आईएसआईएस के साथ संपर्क बनाने के लिए शक के दायरे में थे। यूएई ने भारत सरकार की उन्हें भारत भेजने में मदद की है। जो पांच वापस आ गए हैं उनसे सेंट्रल एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com