विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

दो साल से फ्रीजर में बंद हैं आशुतोष महाराज, भक्तों को उनके लौटने का इंतजार

दो साल से फ्रीजर में बंद हैं आशुतोष महाराज, भक्तों को उनके लौटने का इंतजार
आशुतोष महाराज को दो साल पहले 'क्लिनिकली डेड' घोषित किया जा चुका है
जालंधर: जालंधर जिले के नूरमहल इलाके में स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज को 'क्लिनिकली डेड' घोषित किए जाने के बाद उन्हें दो साल से संस्थान के एक कमरे में फ्रीजर में रखा गया है। हालांकि, उनके अनुयायियों का मानना है कि वह समाधि में हैं और एक दिन जरूर जागृत होकर लोगों के सामने आएंगे।

संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज की मौत के बारे में ठीक दो साल पहले चर्चा हुई थी। इसके बाद नूरमहल स्थित आश्रम में श्रद्धालुओं और अनुयायिओं के आने जाने का तातां लग गया था। श्रद्धालुओं का मानना है कि महाराज समाधि में हैं और वह एक दिन आकर अपने भक्तों को जरूर दर्शन देंगे।

इससे पहले यह मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी पहुंच चुका है। अदालत की एकल पीठ ने पंजाब सरकार को आशुतोष महाराज का अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया था। बाद में हालांकि, अदालत ने एकल पीठ के आदेश पर रोक लगा दी। इसके बाद पिछले साल सितंबर में अदालत ने मौखिक तौर पर कहा कि इस मामले में सभी पक्षों को मिल बैठकर अंतिम फैसला करना चाहिए, क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट में महाराज को क्लिनिकली डेड बताया गया है। मामले में अगली सुनवायी फरवरी में होनी है।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का भी यही कहना है। संस्थान का दावा है कि महाराज समाधि में लीन हैं और वह वापस आएंगे। संस्थान के प्रवक्ता स्वामी विशालानंद ने कहा, 'महाराज समाधि में हैं। वह उठ कर सामने आएंगे। अपने अनुयायियों को दर्शन भी देंगे, लेकिन कब आएंगे इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।' विशालानंद ने दावा किया, 'महाराज ने समाधि में जाने से पहले बताया था कि वह लंबी समाधि में जा रहे हैं। इसके बाद वह जागृत अवस्था में आएंगे। हालांकि, आने के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा था। ऐसे भी इस तरह की समाधि कोई नई बात नहीं है। रामकृष्ण परमहंस और आदि गुरू शंकराचार्य भी समाधि में जा कर वापस आए हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशुतोष महाराज, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नूरमहल, आशुतोष महाराज का अंतिम संस्कार, Ashutosh Maharaj, Divya Jyoti Jagriti Sansthan, Nurmahal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com