विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2019

रेलवे स्टेशन पर खेल रही थी 2 साल की बच्ची, तभी पिलर में ऐसा फंसा माथा कि वेल्डिंग मशीन का लेना पड़ा सहारा

तमिलनाडु में शुक्रवार को एक अजीब घटना देखने को मिली. तिरुवल्लुवर में दो साल की बच्ची का सिर खेलते समय एक रेलवे स्टेशन पर स्टील के खंभों के बीच फंस गया और उसमें बच्ची का सिर ऐसा फंसा कि बच्ची को निकालने के लिए वेल्डिंग मशीन का सहारा लेना पड़ा.

रेलवे स्टेशन पर खेल रही थी 2 साल की बच्ची, तभी पिलर में ऐसा फंसा माथा कि वेल्डिंग मशीन का लेना पड़ा सहारा
रेलवे स्टेशन पर मौजूद पिलर में फंस गया बच्ची का सिर
नई दिल्ली:

तमिलनाडु में शुक्रवार को एक अजीब घटना देखने को मिली. तिरुवल्लुवर में दो साल की बच्ची का सिर खेलते समय एक रेलवे स्टेशन पर स्टील के खंभों के बीच फंस गया और उसमें बच्ची का सिर ऐसा फंसा कि बच्ची को निकालने के लिए वेल्डिंग मशीन का सहारा लेना पड़ा. तब जाकर वेल्डिंग मशीन से खंबे को काटकर बच्ची को सुरक्षित निकाला गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

बोर वैल में माही : ढूंढा जा रहा है दूसरा रास्ता

दरअसल, 2 साल की कीर्तन तिरुतनी रेलवे स्टेशन पर खेल रही थी, तभी पिलर के बीच में जो गैप था, उसमें जाकर बच्ची का माथा फंस गया. मगर उसका माथा ऐसा फंस गया था उस पिलर में कि कई कोशिशों के बाद वह निकल नहीं पाया. बच्ची रोने लगी. लड़की की रोने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता मौके पर पहुंचे और स्टील के पिलर को मोड़ कर उसके सिर को निकालने की कोशिश करने लगे. मगर बच्ची के माता-पिता भी बच्ची को आजाद कराने में सफल नहीं हुए. 

उसके बाद उन्होंने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. जिन्होंने लड़की को नुकसान पहुंचाए बिना ही खंभे को काटने के लिए एक वेल्डिंग मशीन का इस्तेमाल किया और काफी सही तरीके से बच्ची को बाहर निकाला. 

VIDEO: रेलवे ट्रैक पार कर रही थी महिला, तभी सामने आ गई ट्रेन, जानिए फिर क्या हुआ

दरअसल, जब सिरुकुमी गांव की कीर्तन और उसके माता-पिता तिरुपति जा रहे थे, तब यह घटना घटी. पुलिस ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में करीब एक घंटे का समय लगा. 

VIDEO: दिल्ली में जल्द दिखेंगे कबाड़ से बनाए गए दुनिया के 'सात अजूबे'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
रेलवे स्टेशन पर खेल रही थी 2 साल की बच्ची, तभी पिलर में ऐसा फंसा माथा कि वेल्डिंग मशीन का लेना पड़ा सहारा
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com