राजस्थान के बाड़मेर में दो बहनों के साथ हुए बलात्कार के बाद राज्य में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह घटना 16 अगस्त की है, जब दोनों बहनें गांव लौट रही थीं। आरोप है कि उसी दौरान दो लड़कों ने उनका रास्ता रोका और इनके साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर दोनों लड़कियों के साथ मारपीट भी की गई।
दोनों बहनों का कहना है कि आरोपी उनके ही पड़ोस के रहने वाले हैं। हैरानी की बात यह है कि जब 17 अगस्त को मामला दर्ज कराने के लिए दोनों पुलिस थाने गईं, तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। एसपी के दखल के बाद बलात्कार का मामला दर्ज हो पाया, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल रिपोर्ट में लड़कियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं