विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

मणिपुर : घात लगा कर हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत, चार अन्‍य घायल

मणिपुर : घात लगा कर हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत, चार अन्‍य घायल
इंफाल: मणिपुर में चंदेल जिले के दो अलग-अलग इलाकों में गुरुवार तड़के सड़क पर गश्त लगा रहे मणिपुर के पुलिस जवानों पर घात लगाकर किये गये आतंकी हमले में 4 जवानों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये.

पुलिस ने बताया कि पहली घटना सीमावर्ती शहर मोरेह से करीब 21 किलोमीटर दूर लोकचाओ में हुआ. मोरेह इंफाल-मोरेह मार्ग से लगा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘बाद में घायल एक जवान की मौत हो गयी.’

यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस टीम तेंगनोउपाल की ओर जा रही थी जहां मुख्यमंत्री ओ इबोबी नव-गठित जिले तेंगनोउपाल का उद्घाटन करने वाले थे. यह जिला चंदेल के नगा-बहुल्य जिले से अलग करके बनाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया मणिपुर पुलिस के मारे गये दो जवानों की पहचान एम अयूब खान और एच नगरेई माररिंग के रूप में की गयी है.

इसी जिले के बोनगयांग इलाके में घात लगा कर हमला की दूसरी घटना हुयी. इस हमले में राज्य पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया. हमला रात में करीब साढ़े आठ बजे के करीब किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आठ घायलों में से गंभीर रूप से घायल तीन जवानों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए इंफाल ले जाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पृथ्वी से टकराएगा बड़ा सौर तूफान, नासा ने दी चेतावनी, क्या भारत पर पड़ेगा असर?
मणिपुर : घात लगा कर हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत, चार अन्‍य घायल
सोनम वांगचुक से मिलने बवाना थाने पहुंचीं CM आतिशी को रोका गया, बोलीं- 'LG से रोकने के लिए कॉल आया होगा'
Next Article
सोनम वांगचुक से मिलने बवाना थाने पहुंचीं CM आतिशी को रोका गया, बोलीं- 'LG से रोकने के लिए कॉल आया होगा'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com