श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब केरन सेक्टर में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की रातभर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना को आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गुरुवार को एक अभियान चलाया और दो आतंकियों को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी घाटी से पीओके में घुसने की कोशिश कर रहे थे। मुठभेड़ की जगह से दो हथियार बरामद किए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं