पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर लौटे लश्कर के दो आतंकी कश्मीर के बारामुला में गिरफ्तार

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों अब्दुल मजीद भट और मोहम्मद अशरफ मीर को वाघा सीमा के रास्ते से भारत लौटने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया

पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर लौटे लश्कर के दो आतंकी कश्मीर के बारामुला में गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान के वैध वीजा पर गए थे
  • दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग ने जारी किया था वीजा
  • पाकिस्तानी लड़कों के साथ प्रशिक्षण लेने का खुलासा किया
नई दिल्ली:

कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया. इन आतंकियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आतंकी हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने और घाटी में आतंकी गतिविधियां संचालित करने के लिए पाकिस्तान के वैध वीजा पर वहां गए थे. उन्हें पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने केवल इसी उद्देश्य के लिए पासपोर्ट बनवाया था.

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों की नई मुसीबत: घाटी में विदेशी आतंकियों के बदले स्थानीय आतंकियों की बढ़ रही है तादाद

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को वाघा सीमा के रास्ते लौटने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया.’’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान करीरी के रहने वाले अब्दुल मजीद भट और पाटन के मोहम्मद अशरफ मीर के तौर पर हुई है. गिरफ्तार आतंकियों ने खुलासा किया है कि ‘‘उन्होंने पाकिस्तान में पाकिस्तानी लड़कों के साथ प्रशिक्षण हासिल किया. उनमें से ज्यादातर युवक बलूचिस्तान के रहने वाले थे और इसमें दस साल की उम्र तक के लड़के शामिल थे.’’

VIDEO : इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी पकड़ा गया

पुलिस ने बताया कि आतंकियों को प्रशिक्षित करने वाले कैंप इस्लामाबाद में बर्मा शहर के करीब स्थित हैं. प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकियों को नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने पाकिस्तान का वीजा दिया था. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘ लोगों से अपील की जाती है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और अगर वे लंबे समय तक घर से गायब रहते हैं तो पुलिस को इसकी सूचना दी जाए ताकि इन लड़कों की जिंदगी बचाई जा सके.’’
(इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com