पश्चिमी मिदनापुर में बस पलटने से दो मरे, 31 घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे राधानगर क्रॉसिंग पर हुआ.

पश्चिमी मिदनापुर में बस पलटने से दो मरे, 31 घायल

घायल यात्रियों को घाटल उप-संभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ( फाइल फोटो )

खास बातें

  • पश्चिमी मिदनापुर में तेज रफ्तार बस खेत में गिरी
  • पीराकाटा से घाटल की ओर जा रही थी बस
  • स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला
नई दिल्ली:

पश्चिमी मिदनापुर जिले के एक खेत में तेज रफ्तार एक बस के गिर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और 31 घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे राधानगर क्रॉसिंग पर हुआ. अधिकारी ने बताया कि पीराकाटा से घाटल की ओर जा रही तेज रफ्तार बस एक तीव्र मोड़ पर फिसलकर पलट गयी और एक खेत में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस से 31 घायल लोगों और दो शवों को बाहर निकाला.

घायल यात्रियों को घाटल उप-संभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 यात्रियों का घाटल उप-संभागीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को मिदनापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com