विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2018

गुजरात में दो जीपों की भीषण भिड़ंत, पांच लोगों की मौत

मृतकों में तीन पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के, दुर्घटना अहमदाबाद-इंदौर राजमार्ग पर देर रात में हुई

गुजरात में दो जीपों की भीषण भिड़ंत, पांच लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
दाहोद: गुजरात में दाहोद जिले के कत्वारा में दो जीपों की टक्कर में एक आठ वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इन जीपों पर 20 से ज्यादा लोग सवार थे.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को देर रात हुए इस हादसे में दोनों गाड़ियों के चालकों की भी मौत हो गई. मृतकों में तीन पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के हैं.

कत्वारा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 18 अन्य लोगों को दाहोद के सिविल अस्पताल ले जाया गया.
यह दुर्घटना अहमदाबाद-इंदौर राजमार्ग पर देर रात में हुई. नौ यात्रियों को लेकर जा रही एक जीप की टक्कर दूसरे जीप से हो गई जिसमें 14 लोग सवार थे.

VIDEO : नोएडा में स्कूल बस पलटी

पुलिस ने कहा कि पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com