यह ख़बर 16 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लापरवाही : सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत

खास बातें

  • जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं की मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला बारामुला के ज़िला अस्पताल का है जहां दो नवजात बच्चों की मौत हुई है।
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं की मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला बारामुला के ज़िला अस्पताल का है जहां दो नवजात बच्चों की मौत हुई है।

दोनों ही बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन, अचानक बिजली चली गई। दो घंटे तक वहां जनरेटर भी नहीं चलाया जा सका और इस बीच दोनों नवजात बच्चों की मौत हो गई।

घाटी के सरकारी अस्पताल का यह कोई नया मामला नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई थी और गुरुवार को ही एक सीनियर डॉक्टरो को भी लापरवाही के मामले में गिरफ़्तार किया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हर बार की तरह ही इस बार भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक जांच बिठा दी है लेकिन, इन सरकारी अस्पतालों के हालात सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।