विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

जयपुर : मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो गिरफ्तार

जयपुर: जयपुर में मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) डॉ राहुल जैन ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद फोन करने वाले की तलाश के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि टावर लोकेशन और लोगों से पूछताछ के आधार पर मोबाइल फोन बिहार के कामेश्वर प्रसाद (32) का पाया गया। प्रसाद वर्तमान में किराये के मकान में जयपुर के विश्वकर्मा रोड नंबर-1 के उदक गांव में रह रहा था।

जैन ने बताया कि पूछताछ के बाद प्रसाद और उसके साथी उत्तर प्रदेश निवासी राजेंद्र सिंह (36) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की झूठी सूचना देना कबूल किया है।

उन्होंने बताया कि राजेंद्र सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसे मई 2015 में इसी प्रकार की धमकी देने के आरोप में लालकोठी थाने द्वारा गिरफ्तार किया गया था। दोनों को 'शांति भंग' करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com