विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2012

मनचलों ने छात्राओं पर जीप चढ़ाई, दो की मौत

नवादा: बिहार के नवादा जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में शनिवार को छेड़छाड़ का विरोध करने पर जीप सवार मनचलों ने दो छात्राओं को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीतारामपुर गांव में 10वीं की छात्रा जूली कुमारी और मुन्नी कुमारी को जीप सवार मनचलों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुचल दिया।

एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्नी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद जीप चालक और अन्य सवार घटनास्थल से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले की छानबीन जारी है। दोनों किशोरियां स्कूल से घर लौट रही थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छात्राओं को जीप से कुचला, मनचले छात्र, Girls Hit By Jeep, Students Cruelty, बेरहम छात्र