विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2012

गुजरात : टीचर ने बंद कमरे में छात्रों को बेरहमी से पीटा

गुजरात : टीचर ने बंद कमरे में छात्रों को बेरहमी से पीटा
वड़ोदरा: गुजरात में वड़ोदरा जिले के एक स्कूल में मिड डे मील की क्वालिटी को लेकर शिकायत करने गए बच्चों की एक टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चों को कमरे में बंद कर बेंत से उनकी पिटाई की गई, जिससे कई बच्चों को गहरी चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टीचर द्वारा की गई पिटाई का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक थाने में पहुंच गए और पुलिस से दोषी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जिला विकास अधिकारी ने इस मामले में मौके पर एक टीम भेजने की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कूल के पांचवीं कक्षा के बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल पाया था, जिसके शिकायत आला अधिकारियों तक पहुंच गई। इसके बाद अधिकारियों ने स्कूल टीचर और मध्याह्न भोजन की इंचार्ज बेला पटेल को आड़े हाथ लिया। इसी बात से नाराज होकर बेला पटेल ने बच्चों को क्लासरूम में बंद कर छड़ी से पीटना शुरू कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेरहम टीचर, शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, Students Beaten Up By Teacher, Gujarat Teacher Beats Students, Students Brutally Beaten Up