विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2014

असम में लटकती पाई गईं दोनों लड़कियों ने आत्महत्या की थी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

असम में लटकती पाई गईं दोनों लड़कियों ने आत्महत्या की थी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट
फाइल फोटो
करीमगंज:

असम के करीमगंज जिले में एक पेड़ से लटकी पाई गईं दो नाबालिग लड़कियों ने आत्महत्या की है और उनके साथ बलात्कार नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।

सिलचर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट में कहा गया है, 'आत्महत्या के मकसद से लगाई गई फांसी से सांस रुक गई जिससे इनकी मौत हुई है। गुप्तांग से संबंधित नमूना लिया गया था और उसे सूक्ष्मदर्शी पर रखा गया। इसमें शुक्राणु की उपस्थिति का खुलासा नहीं हुआ।'

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है कि ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला जिससे यौन संबंध बनाए जाने का संकेत मिलता हो।'

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को दोनों लड़कियों के शव नीलमबाजार थाना क्षेत्र के दलग्राम गांव में एक पेड़ से लटकते हुए मिले थे। दोनों 10वीं कक्षा की छात्रा थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़कियों के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, करीमगंज, पेड़ से लटकी पाई गईं दो नाबालिग लड़कियां, Assam, Kareemgunj