दिल्ली एयरपोर्ट पर 25 लाख के ड्रग्स के साथ दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर 25 लाख के ड्रग्स के साथ दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तंजानिया के दो नागरिकों को 24.5 किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
फुंदिकिरा रमा धन इस्माइल (30) तथा जॉन गुगु (30) को हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर सीआईएसएफ ने शुक्रवार अपराह्न 1.20 बजे गिरफ्तार किया।
 
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने कहा, 'सीआईएसएफ के निगरानी तथा खुफिया कर्मचारियों को इस्माइल की गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिसके बाद उसकी अच्छी तरह जांच की गई।'
 
अधिकारी ने कहा, 'उसके सामानों की जांच के बाद सीआईएसएफ ने मादक पदार्थो के पांच पैकेट बरामद किए, जिसे ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था।'
 
बिजनेस वीजा पर भारत आया इस्माइल यहां से 4.45 बजे ओमान एयरलाइंस का विमान पकड़कर मस्कट जाने वाला था। गुगु भी बिजनेस वीजा पर भारत आया था और माना जा रहा है कि वह भी उसी विमान से जाने वाला था।
 
नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुताबिक, गुगु मादक पदार्थो का अंतरराष्ट्रीय तस्कर है और वांछितों की सूची में था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com