विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2021

नए डिजिटल नियम पर ट्विटर ने कहा- हमने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया

ट्विटर (Twitter) ने भारत में लागू किए गए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों (New IT Rules) पर कहा कि कंपनी ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है.

नए डिजिटल नियम पर ट्विटर ने कहा- हमने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया
ट्विटर के अधिकारियों को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

ट्विटर (Twitter) ने भारत में लागू किए गए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों (New IT Rules) पर कहा कि कंपनी ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ जल्द ही ब्यौरा साझा किया जाएगा. ट्विटर प्रवक्ता ने कहा कि नए दिशा-निर्देशों का पालन करने की हर कोशिश जारी है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को हर कदम पर प्रगति की जानकारी दी जा रही है.

बता दें कि केंद्र द्वारा ट्विटर को नोटिस जारी करने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली एक संसदीय समिति ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के शीर्ष अधिकारियों को शुक्रवार को बयान दर्ज कराने और सोशल मीडिया मंच के दुरुपयोग की रोकथाम के लिये प्रतिवेदन देने को तलब किया है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी संबंधित संसद की स्थायी समिति ने सोशल मीडिया मंचों को दुरुपयोग और नागरिक अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिये फेसबुक और ट्विटर समेत सोशल मीडिया की कई दिग्गज कंपनियों को तलब किया है.

ट्विटर को केंद्र सरकार की अंतिम चेतावनी : लागू करें नए डिजिटल नियम वरना परिणाम भुगतने को रहें तैयार

स्थायी समिति की 18 जून को होने वाली बैठक के संदर्भ में जारी एक नोटिस के मुताबिक इसका एजेंडा “ट्विटर के प्रतिनिधियों के पक्ष को सुनना है, जिसके बाद डिजिटल स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देने समेत नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा तथा सोशल/ऑनलाइन मीडिया मंचों के दुरुपयोग की रोकथाम पर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधियों के साक्ष्यों को देखना है.”

बैठक का नोटिस लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी किया गया है. इस महीने ही केंद्र सराकर ने ट्विटर को “एक आखिरी नोटिस” जारी करते हुए उससे नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों का अनुपालन करने को कहा था. बीते कुछ महीनों में ट्विटर और केंद्र के बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव देखने को मिला है. ट्विटर को हाल में तब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जब उसने उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत इस संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के व्यक्तिगत अकाउंट के प्रमाणन वाली “ब्लू टिक” हटा दी थी.

VIDEO: डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म और OTT दें जानकारी : सूचना प्रसारण मंत्रालय

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com