
दुनियाभर में रमज़ान शुरू होने की खुशियों की लहर दिखाई दे रही है, और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर भी रमज़ान, ईद, रोज़ा, सहरी और इफ़्तार से जुड़े संदेशों की भरमार दिख रही है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर रमज़ान से जुड़े हैशटैग (Hashtag) #Ramadan, #Eid और #Iftar काफी इस्तेमाल किए जा रहे हैं, और इस बीच, ट्विटर ने मिडिल ईस्ट तथा नॉर्थ अफ्रीका के अपने आधिकारिक एकाउंट (@TwitterMENA) से तीन हैशफ्लैग (Hashflag) भी लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें इन्हीं तीनों हैशटैग के साथ एक-एक छोटी-सी तस्वीर (इमोटिकॉन जैसी) भी दिखाई देगी।
इस इमोटिकॉन को अपने संदेश में शामिल करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है, और जैसे ही आप ये हैशटैग डालेंगे, इमोटिकॉन अपने-आप दिखने लगेगा।
मिडिल ईस्ट तथा नॉर्थ अफ्रीका के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट (@TwitterMENA) ने हैशफ्लैग जारी किए जाने की घोषणा अरबी भाषा में की थी, जबकि इसके बाद ट्विटर ने अपने वर्ल्डवाइड एकाउंट (@twitter) से भी अपने ही एक अन्य सहयोगी एकाउंट (@twitterfaith) के ट्वीट को री-ट्वीट कर अंग्रेज़ी में इसकी घोषणा की। रमज़ान का महीना हिन्दुस्तान के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार (19 जून) को शुरू होने जा रहा है, लेकिन खाड़ी देशों तथा भारत के केरल राज्य में इसे गुरुवार से ही मनाया जा रहा है।
इस इमोटिकॉन को अपने संदेश में शामिल करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है, और जैसे ही आप ये हैशटैग डालेंगे, इमोटिकॉन अपने-आप दिखने लगेगा।
मिडिल ईस्ट तथा नॉर्थ अफ्रीका के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट (@TwitterMENA) ने हैशफ्लैग जारी किए जाने की घोषणा अरबी भाषा में की थी, जबकि इसके बाद ट्विटर ने अपने वर्ल्डवाइड एकाउंट (@twitter) से भी अपने ही एक अन्य सहयोगी एकाउंट (@twitterfaith) के ट्वीट को री-ट्वीट कर अंग्रेज़ी में इसकी घोषणा की। रमज़ान का महीना हिन्दुस्तान के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार (19 जून) को शुरू होने जा रहा है, लेकिन खाड़ी देशों तथा भारत के केरल राज्य में इसे गुरुवार से ही मनाया जा रहा है।
Celebrate the spirit of Ramadan on Twitter with our new #Ramadan, #Eid and #Iftar hashflags. pic.twitter.com/lgnIigRoTn
— Twitter Faith (@twitterfaith) June 17, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रमजान का महीना, ईद-उल-फितर, ट्विटर पर रमजान, ट्विटर पर हैशफ्लैग, ट्विटर पर हैशटैग, Ramadan, EidMubarak, Ramadan On Twitter, Twitter Hashflags