विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2012

बंगाल : मालदा के अस्पताल में 20 नवजातों की मौत

बंगाल : मालदा के अस्पताल में 20 नवजातों की मौत
मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा के सरकारी अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को यहां चार और बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद पिछले एक हफ्ते में मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है।

गौरतलब है गुरुवार को राज्य के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने यहां के सरकारी अस्पतालों का दौरा किया था, लेकिन बावजूद इसके चार और बच्चों की मौत ने राज्य प्रशासन को कटघरे में ला दिया है। लंबे वक्त से मालदा के सरकारी अस्पतालों पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 100 से अधिक नवजातों की मौत हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Infants Death, Malda Hospital, West Bengal Hospital, नवजात शिशुओं की मौत, मालदा अस्पताल, पश्चिम बंगाल अस्पताल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com