रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने रेलवे के आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने कनिष्ठ कर्मियों को ‘तू’ या ‘तुम’ कहकर नहीं बल्कि ‘आप’ कहकर बुलाएं. माना जा रहा है कि रेलकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के मकसद से लोहानी ने पिछले हफ्ते यह निर्देश जारी किया. वीआईपी संस्कृति खत्म करने और भारतीय रेलवे में प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए भी लोहानी नियमित अंतराल पर ऐसे निर्देश जारी करते रहे हैं.
सभी मंडल रेल प्रबंधकों, महाप्रबंधकों और विभिन्न विभागाध्यक्षों को भेजे गए संदेश में लोहानी ने कहा है, ‘‘कई सुपरवाइजर और कर्मी मुझसे कहते हैं कि अधिकारी उनसे ‘आप’ कहकर नहीं बल्कि ‘तू’ या ‘तुम’ कहकर बात करते हैं. यह अशोभनीय व्यवहार है और हमें अपने अधीनस्थों से बात करते वक्त सभ्य तरीके से पेश आना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक सुसंस्कृत संगठन बनाना है और अच्छा व्यवहार करना है. कृपया इस मोर्चे पर भी नेतृत्व करें.’’
VIDEO: रेलवे में 1 लाख नौकरियां, 2 करोड़ अर्ज़ी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सभी मंडल रेल प्रबंधकों, महाप्रबंधकों और विभिन्न विभागाध्यक्षों को भेजे गए संदेश में लोहानी ने कहा है, ‘‘कई सुपरवाइजर और कर्मी मुझसे कहते हैं कि अधिकारी उनसे ‘आप’ कहकर नहीं बल्कि ‘तू’ या ‘तुम’ कहकर बात करते हैं. यह अशोभनीय व्यवहार है और हमें अपने अधीनस्थों से बात करते वक्त सभ्य तरीके से पेश आना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक सुसंस्कृत संगठन बनाना है और अच्छा व्यवहार करना है. कृपया इस मोर्चे पर भी नेतृत्व करें.’’
VIDEO: रेलवे में 1 लाख नौकरियां, 2 करोड़ अर्ज़ी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं