विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

बिहार के मधुबनी में ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे परिवार के 5 लोगों को कुचला

बिहार के मधुबनी में ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे परिवार के 5 लोगों को कुचला
प्रतीकात्मक तस्वीर
कटिहार: बिहार में मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिला और दो बच्चे शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार, सुपौल की तरफ से एक ट्रक फुलपरास की ओर जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर नरहिया गांव के पास ट्रक चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया.

लौकही के थाना प्रभारी रामचंद्र चौपाल ने बताया कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, जो गर्मी के कारण घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे थे.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विभा देवी (30 वर्ष), रेश्मा देवी (55 वर्ष), सुनीता देवी (35 वर्ष), दीपक (10 वर्ष)और ओम प्रकाश (6 वर्ष) के रूप में की गई है.

सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, मधुबनी, सड़क हादसा, Bihar, Madhubani, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com