
शायरा बानो की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक पर लगाई रोक
शायरा बानो की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
पांच जजों की बेंच का 3-2 से आया फैसला
ये भी पढ़ें: दुनिया के 22 देशों में बैन है तीन तलाक, पाकिस्तान से जुड़ा है दिलचस्प किस्सा
शायरा बानो ने आगे कहा था, 'सलमान खुर्शीद साहब कहते हैं कि यह पाप है. महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी मानता है कि तीन तलाक बुरा है. केंद्र सरकार भी कह रही है कि ये महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है, लेकिन सरकार कानून लेकर नहीं आएगी. ऐसे में याचिकाकर्ता कहां जा सकती है जबकि उसके अधिकारों का हनन हो रहा हो क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ही नागरिकों के मानवाधिकारों का संरक्षक है तो कोर्ट को ही इस मामले में इंसाफ देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: जानें, 5 धर्मों के उन 5 जजों के बारे में, जिन्होंने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
शायरा बानो ने कहा था, 'कोई कहता है कि संसद जाओ और कानून बनाने की मांग करो, लेकिन कानून बनेगा भी तो वह आगे के लिए होगा. उससे मेरे बच्चे वापस नहीं आएंगे, मुझे इंसाफ कैसे मिलेगा?'
ये भी पढ़ें: शाह बानो से शायरा बानो तक, करोड़ों मुस्लिम महिलाओं के लिए बनीं नजीर
वीडियो: शाह बानो से शायरा बानो तक
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी शायरा की ओर से उठाया गया यह फैसला अब भी कायम है. कोर्ट ने भी एक बार में कहे गए 'तीन तलाक' पर रोक लगा दी है. साथ संसद को कानून बनाने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं