
सीबीआई ने शारदा चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शृंजॉय बोस को गिरफ्तार कर लिया है। शृंजॉय बोस इस घोटाले में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार होने वाले दूसरे सांसद और तीसरे पार्टी नेता हैं।
निलंबित तृणमूल सांसद कुणाल घोष और पार्टी के उपाध्यक्ष रजत मजूमदार इससे पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। इस घोटाले के सिलसिले में अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सीबीआई ने बोस को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस घोटाले की जांच में जुटी हुई है।
सीबीआई ने आज पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी से भी पूछताछ की। जबकि एक अन्य मंत्री मदन मित्रा अस्पताल में होने का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। मित्रा चार दिनों तक एक निजी नर्सिंग होम में थे और गुरुवार को वह एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं