विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार बीजेपी को राहत कार्य करने से रोक रही : जेपी नड्डा

आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल राजनीतिक कारणों से राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्य करने से रोक रहा

पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार बीजेपी को राहत कार्य करने से रोक रही : जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ‘‘राजनीतिक कारणों'' के चलते राज्य में इस समय भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्य करने से रोक रही है.

पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, नड्डा ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, राज्य इकाइयों के प्रमुखों और पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बातचीत की. यह रेखांकित करते हुए कि कांग्रेस शासित राजस्थान और तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं, नड्डा ने कहा कि राज्य सरकारों को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए.

लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की सहायता करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार इस संकट की घड़ी में भी राजनीतिक कारणों से भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्य करने से रोक रही है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com