विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी से बिफरीं ममता बनर्जी, कहा - नोटबंदी के बाद हो रही है 'तृणमूल-बंदी'

पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी से बिफरीं ममता बनर्जी, कहा - नोटबंदी के बाद हो रही है 'तृणमूल-बंदी'
ममता बनर्जी ने कहा, टीएमसी ने नोटबंदी का विरोध किया, इसलिए हो रही हैं गिरफ्तारियां
कोलकाता: लाखों छोटे निवेशकों को कंगाल बना देने वाली फर्ज़ी निवेश योजना में शामिल होने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के कुछ ही मिनट बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोलकाता स्थित कार्यालय पर मंगलवार शाम को हमला किया गया. टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद पार्टी प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नोटबंदी के बाद तृणमूल-बंदी' का आरोप लगाया, और कहा कि उनकी पार्टी पर ये अत्याचार इसीलिए किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पीएम के नोटबंदी के कदम का खुलकर विरोध किया था.

पिछले सप्ताह सीबीआई ने अभिनेता से राजनेता बने तृणमूल कांग्रेस नेता तापस पाल को गिरफ्तार किया था. पिछले साल मई में लगातार दूसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी ने कहा कि ये गिरफ्तारियां प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर की जा रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर 'बदले की राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कहा, "मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को चुनौती देती हूं कि अगर आप समझते हैं कि आप हमारे नेताओं को गिरफ्तार करेंगे, और हम चुप बैठेंगे, तो ऐसा नहीं होगा..."

रीयल एस्टेट तथा मनोरंजन के क्षेत्र में दखल रखने वाले बंगाल के रोज़ वैली ग्रुप द्वारा चलाई जा रही अनियमित वित्तीय निवेश योजनाओं की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में दो साल पहले केस दर्ज किया गया था, जिसमें रोज़ वैली पर लगभग निवेशकों के लगभग 17,000 करोड़ रुपये चुराने का आरोप लगाया गया था.

रोज़ वैली के स्वामित्व वाली दो कंपनियों में तापस पाल निदेशक थे. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि सुदीप बंद्योपाध्याय ने उन सवालों से बचने की कोशिश की, जिनमें रोज़ वाली से उनके ताल्लुकात की प्रकृति के बारे में पूछा गया था. सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना था कि उनके खिलाफ लगे आरोप अस्पष्ट हैं.

प्रधानमंत्री द्वारा अचानक लागू की गई नोटबंदी के खिलाफ संसद के भीतर और लखनऊ व पटना जैसे शहरों में सड़कों पर किए गए विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शनों का ममता बनर्जी ने नेतृत्व किया. ममता बनर्जी का कहना है कि नोटबंदी की वजह से करोड़ों गरीब लोग अपने ही पैसों तक पहुंच से वंचित हो गए.

सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस आपातकालीन बैठक कर रही है, और उनकी योजना बुधवार को विरोध-प्रदर्शन शुरू करने की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, नोटबंदी, चिटफंड घोटाला, सुदीप बंद्योपाध्याय, Mamata Banerjee, Trinamool Congress, Notes Ban, Chit Fund Scam, Sudip Bandyopadhyay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com