विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित

श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ‘कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने’ के चलते श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं आज दिनभर के लिए निलंबित कर दी गईं। सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कानून व्यवस्था गड़बड़ा गई।

कानून व्यवस्था के चलते ट्रेन सेवा आज के लिए निलंबित
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलवामा में मौजूदा कानून व्यवस्था के चलते ट्रेन सेवा आज के लिए निलंबित कर दी गई है। पुलवामा से ट्रेनें बनिहाल की ओर जाती हैं।’’ उन्होंने कहा कि उस इलाके में विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए यह निर्णय किया गया। विरोध के दौरान रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

आज तड़के पंजगाम में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर आने के बाद पुलवामा कस्बे में टकराव की स्थिति पैदा हो गई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, बनिहाल, ट्रेन सेवा, Srinagar To Banihal Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com