
( फाइल फोटो )
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भोपाल- खजुराहो ट्रेन सेवा शुरू
राजधानी से पहली बार जोड़ा गया खजुराहो को
सुरेश प्रभु ने दिखाई हरी झंडी
पहले दिन गाड़ी को विशेष रूप से फूलमालाओं से सजाया गया था और इस गाड़ी में यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह था. यह पहली ऐसी गाड़ी है, जिससे राज्य की राजधानी को पर्यटक नगरी खजुराहो से जोड़ा गया है. रेल प्रशासन की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी प्रतिदिन चलेगी. गुरुवार को भोपाल से खजुराहो गई है. यह गाड़ी शुक्रवार को खजुराहो से भोपाल लौटेगी. यह 15 जुलाई से नियमित रूप से सुबह 6.50 बजे भोपाल से रवाना होकर विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होती हुई दोपहर 1.30 खजुराहो पहुंचेगी. वहीं, खजुराहो से उसी दिन शाम 4.15 बजे रवाना होकर रात 10.55 बजे भोपाल लौटेगी.
रेलवे के मुताबिक, इस गाड़ी में एक वातानुकूलित चेयरकार, नौ चेयरकार, दो सामान्य श्रेणी कोच और दो 'स्लीपर कम लगेज रेक' (एसएलआर) यानी कुल मिलाकर 14 डिब्बे हैं.
(इनपुट आईएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं