Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेंगलुरु से लगभग 600 किलोमीटर दूर राज्य के उत्तरी इलाके में गुलबर्ग के निकट हैदराबाद-शोलापुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई है, और सात अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि फलकनुमा सवारी गाड़ी में 15 यात्री सवार थे और जब साढ़े 12 बजे स्टेशन पर पहुंची तब उसमें आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है लेकिन आग लगने पर डिब्बे में सवार छह लोग कूद का सुरक्षित बाहर निकल आए।
पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है क्योंकि शव बुरी तरह से झुलक गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जाती है।
पुलिस ने कहा कि ट्रेन में सवार यात्रियों में कुछ लोग नवरात्री के दौरान आयोजित होने वाले भवानी त्योहार में हिस्सा लेने महाराष्ट्र के तुलजापुर जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक प्रवीण मधुकर पवार और रेलवे अधिकारियों समेत जिला प्रभारी मंत्री रेवूनायक बेलमागी स्टेशन पहुंच गए हैं।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Gulbarga, Karnataka, Train Catches Fire, गुलबर्ग, कर्नाटक, ट्रेन में आग, Hyderabad Solapur Express, हैदराबाद-शोलापुर एक्सप्रेस