विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2011

इंजन पटरी से उतरा, दूसरी रेलगाड़ी से टकराया

कोलकाता: गुवाहाटी-बेंगलुरू एक्सप्रेस रेलगाड़ी का इंजन रविवार शाम पटरी से उतर गया और सामने से बगल वाली पटरी पर आ रही यात्री रेलगाड़ी से टकरा गया। दुर्घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कलाईचक के समीप हुई। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की विस्तार से जानकारी अभी नहीं मिली है। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, "दुर्घटना मालदा खंड में जमीरघाट और गौरघाट स्टेशन के बीच हुई।" एक अन्य अधिकारी ने कहा, "कुछ गम्भीर बात हुई है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंजन, पटरी, रेलगाड़ी