विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

घाटी में हालात सुधरने के बाद श्रीनगर में लगा ट्रैफिक जाम

घाटी में हालात सुधरने के बाद श्रीनगर में लगा ट्रैफिक जाम
श्रीनगर: अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद पर ध्यान न देते हुए ज्यादातर लोग शहर में अपने काम से बाहर निकल रहे हैं, इस कारण आज शहर के विभिन्न हिस्सों में ट्रैफिक जाम देखा गया.

अधिकारी ने बताया कि निजी गाड़ियों की लंबी लाइन शहर के रामबाग, जवाहर नगर, बेमिना, बटमालू और तंगपोरा बायपास पर देखने को मिला. अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद से प्रभावित लोग धीरे-धीरे अपने रोजमर्रा के कामों में लग रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि यातायात के निर्बाध प्रवाह के लिए कुछ चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहर के हिस्सों में तैनात किए गए हैं. सैन्य बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से ही घाटी में अशांति का माहौल चल रहा था. लाल चौक के व्यापारिक प्रतिष्ठान के आसपास सड़क के रेहड़ी-पटरी लगाने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.

अधिकारी ने बताया कि अब ज्यादातर दुकानदार दुकानें खोल रहे हैं, लोगों की आवाजाही भी बढ़ रही है और यातायात की सुविधा में भी सुधार हो रहा है. हालांकि अलगाववादियों के द्वारा बुलाए गए बंद के कारण घाटी के अन्य हिस्सों में अभी भी जनजीवन प्रभावित है.

अधिकारी ने बताया कि हालांकि लोगों के आवागमन पर कश्मीर में कोई पाबंदी नहीं है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार से ज्यादा लोगों के एक साथ जुटने पर पाबंदी है. अधिकारी ने आगे कहा कि सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा बलों को सड़कों के आसपास तनात किया गया है. अनेक दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप अभी भी बंद हैं. इस अशांति के कारण स्कूल, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थान प्रभावित हो गए हैं और अभी तक बंद हैं. घाटी में फैली अशांति के कारण अभी तक दो पुलिसकर्मियों सहित 85 लोगों की जानें जा चुकी है और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर में ट्रैफिक जाम, Jammu-Kashmir, Traffic Jams, Traffic Jams In Srinagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com