Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के आंकड़ों को पार कर चुकी है. रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी दिखा. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 52,972 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दरमियान 771 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ बढ़कर 18,03,695 हो गया है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या 38 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 38135 पर पहुंच चुकी है. बात करें इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की, तो आपको बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस खतरनाक वायरस से अब तक 11,86203 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिला है जोकि बढ़कर 65.76 फीसदी पर पहुंच गया है.
गृह मंत्री अमित शाह कोरोनावायरस से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, अस्पताल में हुए भर्ती
चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट भी 11 फीसदी से बढ़कर 13.90 फीसदी हो गया है. आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 2 अगस्त को देश में कुल 3,81,027 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं अब तक कुल 2,02,02,858 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.
दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 1.8 करोड़ के पार, अब तक 6 लाख 87 हजार से ज्यादा की मौत
देश में 18 लाख कोरोना के संक्रमितों की संख्या 186 दिनों में पहुंची है. पिछले दो महीनों से कोरोना के मामलों में खासी तेजी देखने को मिली है. एक लाख संक्रमितों की संख्या 110 दिनों में पार हुई थी. वहीं पिछले 76 दिनों में करीब 17 लाख नए मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि जानकारों का मानना है कि बढ़ते मामलों की एक वजह टेस्ट की संख्या में तेजी आना भी है.
Video: छोटे शहरों में बढ़ रहे COVID-19 के मामले : एम्स निदेशक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं